Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPolice Use Force During Counting in Chhatrapati Sambhajinagar Amid Rival Sena Supporters Clash

महाराष्ट्र : संभाजीनगर में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज

छत्रपति संभाजीनगर के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। शिवसेना के दो प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे, जिसके चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 07:54 PM
share Share

छत्रपति संभाजीनगर, एजेंसी। छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। दो प्रतिद्वंद्वी शिवसेना उम्मीदवारों के समर्थक आमने-सामने आने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5.45 बजे हुई, जब पुलिस ने अराजकता को नियंत्रित करने की कोशिश की। चुनाव आयोग के अनुसार, सिल्लोड में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार 20 राउंड के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के सुरेश बनकर के खिलाफ 2,420 के अंतर से आगे चल रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान केंद्र के बाहर दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों की अव्यवस्थित भीड़ जमा हो गई। छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों सेनाओं के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें