Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Uncover Illegal Liquor Factory in Bhajanpura Seize 410 Liters of Alcohol

अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो नाबालिग समेत पांच पकड़े

पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि मौके से पुलिस ने 90 लीटर पैक शराब, 320 लीटर बनाकर रखी खुली शराब, बोतलों पर लगाने के लिए रखे 12,054 लेबल व स्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on
अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो नाबालिग समेत पांच पकड़े

--- 410 लीटर अवैध शराब, 800 खाली बोतलें, बोतलों के 4700 ढक्कन, पैकेजिंग मशीन, अल्कोहलमीटर, 12054 स्टिकर व पांच बोतल रसायन बरामद नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस टीम ने मंगलवार को अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी भजनपुरा इलाके में फैक्टरी लगाकर अवैध शराब बनाने, पैकेजिंग करने से लेकर बाजार में उसे पहुंचाने तक का सारा काम कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गये बालिग आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय रोहित, 20 वर्षीय आशीष, 19 वर्षीय राम के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने 90 लीटर पैक शराब, 320 लीटर बनाकर रखी खुली शराब, बोतलों पर लगाने के लिए रखे 12,054 लेबल व स्टीकर, एक लोहे की पैकिंग मशीन, 800 खाली बोतलें, बोतलों के 4700 ढक्कन, शराब बनाने में इस्तेमाल पांच बोतल रसायन, एल्कोहलमीटर समेत एक प्लास्टिक बीकर, शराब बनाने में इस्तेमाल पानी की टंकी और पैकिजिंग के लिए रखे 90 कार्टून बरामद किया है। पुलिस ने पकड़ा गया सारा सामान जब्त कर लिया है और पकड़े गये आरोपियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, गत 23 दिसंबर की रात एएटीएस टीम को अवैध शराब की फैक्टरी के बारे में गुप्त सूचना मिली। पता चला कि गली संख्या 14, गामड़ी रोड, भजनपुरा में कुछ लोग अवैध शराब की फैक्टरी चला रहे हैं। फैक्टरी में शराब बनाने से लेकर उसकी पैकेजिंग और फिर उसे बाजार में पहुंचाने तक का सारा काम होता है। सूचना के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से फैक्टरी में छापा मारा और मौके दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस को फैक्टरी की जांच करने पर उक्त सारा सामान बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें