दौसा में कार से 1.95 करोड़ की नकदी बरामद
राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 1 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की। यह राशि विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद मिली। कार में सवार तीन लोगों...
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से एक करोड़ 95 लाख 50 हजार की नकदी बरामद की। पुलिस ने इसे जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपा है। थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान भांडारेज के पास हरियाणा नंबर की एक कार की जांच में डिक्की में रखे एक करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये मिले। उन्होंने बताया कि कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों से पूछताछ करने पर वे नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई और उनका दल तीनों से पूछताछ कर रहा है। कार में सवार लोग जयपुर की तरफ से आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।