Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPolice Seize 1 95 Crore During Checkpoint in Dausa Rajasthan

दौसा में कार से 1.95 करोड़ की नकदी बरामद

राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 1 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की। यह राशि विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद मिली। कार में सवार तीन लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 07:39 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से एक करोड़ 95 लाख 50 हजार की नकदी बरामद की। पुलिस ने इसे जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपा है। थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान भांडारेज के पास हरियाणा नंबर की एक कार की जांच में डिक्की में रखे एक करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये मिले। उन्होंने बताया कि कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों से पूछताछ करने पर वे नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई और उनका दल तीनों से पूछताछ कर रहा है। कार में सवार लोग जयपुर की तरफ से आ रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें