Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Officer Assaulted During Election Duty in Bhajanpura Four Arrested

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

भजनपुरा इलाके में चुनावी ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर दबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता भजनपुरा इलाके में चुनावी ड्यूटी के चलते एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) में तैनात पुलिसकर्मी के साथ गुरुवार देर रात मारपीट का मामला सामने आया है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान 24 वर्षीय हर्ष, 25 वर्षीय अवनीत, 29 वर्षीय हिमांशु और 28 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से मामले की पूछताछ कर रही है।

मामले से संबंधित कुछ वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार आरोपियों ने पीड़ित को कार की बोनट पर बलपूर्वक दबा रखा है और उनकी पिटाई कर रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग बीचबचाव करने के लिए आते हैं और पीड़ित को बचाकर आरोपियों के बीच में से निकालकर दूसरी ओर ले जाते हैं। तब तक आरोपी पीड़ित पर दोबारा हमला कर देते हैं और हमला करते हुए जमकर पिटाई कर देते हैं। पीड़ित पुलिसकर्मी आरोपियों से बचने के लिए कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन आरोपी उन पर लगातार घूंसों-थप्पड़ों से वार करना जारी रखते हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पुलिसकर्मचारी भजनपुरा थाने में तैनात हैं और वर्तमान में वह चुनावी ड्यूटी के लिए एसएसटी टीम में काम कर रहे हैं। बीती गुरुवार रात करीब 12.30 बजे वह काम खत्म करके अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में मिले चारों आरोपी उनके साथ हाथापाई करने लगे। पीड़ित ने आरोपियों से इस सब का कारण पूछते हुए विरोध किया तो आरोपी ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना थाने में दी। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें