तेलंगाना में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न में सीओ पर केस
तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना 9 अक्तूबर को हुई थी, जिसके बाद आरोपी पर पॉक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला...
हैदराबाद, एजेंसियां। तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना 9 अक्तूबर को सीआई के आवास पर हुई। शिकायत के आधार पर आरोपी पर 22 अक्तूबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न, गलत तरीके से बंधक बनाने और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसी अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहने वाले पुलिस अधिकारी ने लड़की को उनके आवास से सटे गलियारे में अपनी सहपाठी के साथ बात करते हुए पाया और उसके पास गए और उसकी सहेली से पूछताछ की।
घटना के समय आरोपी अपने घर में अकेला था। आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।