झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी को पीटा
-अंबेडकर नगर इलाके की घटना -महिलाओं ने की मारपीट नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाताÜ। अंबेडकर नगर
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अंबेडकर नगर इलाके में 27 अक्तूबर को झगड़े की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी के परिवार की महिलाओं ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की वर्दी भी फाड़ दी। उन्हें उपचार के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। घायल पुलिसकर्मी के सहयोगियों ने आरोपी को दबोच लिया। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी रामअवतार अंबेडकर नगर थाने में एएसआई पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को दिए बयान में एएसआई ने बताया कि 27 अक्तूबर को वह थाने में मौजूद थे। इसी दौरान धोबी घाट सुभाष कैंप में झगड़े की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कॉलर बेबी ने पुलिस को बताया कि बबली, निकिता और आशा ने उनके साथ मारपीट की है। एसआई धीरेन्द्र ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया और पुलिस टीम वापस थाने लौट आई। कुछ देर बाद बेबी थाने पहुंची और उसने बताया कि बबली, निकिता, आशा और संजय ने पुलिस टीम के जाने के बाद दोबारा उसके साथ मारपीट की है। एएसआई रामअवतार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पहले से बहुत भीड़ जमा थी। संजय और करण झगड़ा कर रहे थे।
एएसआई रामअवतार ने दोनों को रोकने की कोशिश की। संजय भीड़ का फायदा उठाकर अपने घर में घुस गया। एएसआई ने संजय को थाने ले जाने के लिए घर से बाहर आने को कहा। इस पर संजय की पत्नी बबली, उसकी बेटी निकिता और पड़ोसी आशा बाहर आई और एएसआई और अन्य स्टाफ से मारपीट करने लगी। अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया और संजय को दबोच लिया। संजय और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।