सोने की बालियों व स्कूटी समेत बदमाश व महिला रिसीवर गिरफ्तार
नई दिल्ली में शाहदरा जिले की एमएस पार्क पुलिस ने एक वृद्ध महिला के कान की बालियां झपटने वाले आरोपी अभिषेक उर्फ गोली को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी की स्कूटी...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिले की एमएस पार्क पुलिस ने एक वृद्ध महिला के कान की बालियां झपटने वाले एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ गोली के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाली महिला ममता को भी गिरफ्तार किया है। जांच में आरोपी अभिषेक पर 28 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं और वह नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस ने इसके पास से झपटी गई सोने की बाली और चोरी की स्कूटी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, गत 31 मई को एमएस पार्क थाना पुलिस को एक स्कूटी सवार युवक द्वारा एक वृद्ध महिला की सोने की बाली झपटने की पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही मौके पर एसएचओ ईश्वर सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके पर शिकायतकर्ता पुष्पा शर्मा मिली। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय दुकान से दूध लेने के बाद दुर्गापुरी की गली नंबर 3 से अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार एक लड़का आया और उनकी कान की बालियां झपट ले गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वारदात में इस्तेमाल चोरी की स्कूटी व आरोपी की पहचान हुई। गत सात सितंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक उर्फ गोली रेलवे ट्रैक, जगतपुरी के पास आने वाला है। टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और आरोपी को मौके पर आते ही दबोच लिया। पुलिस ने इसके पास से एक स्कूटी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी स्कूटी को मंडोली जेल के पास छोड़ कर फरार हो गया था। आगे उसने बताया कि उसने सोने की बाली को अंकुर विहार, गाजियाबाद (यूपी) की रहने वाली ममता को बेच दी थी। इसके बाद पुलिस ने ममता को भी गिरफ्तार कर लिया। ममता के कब्जे से छीनी गई बाली बरामद की गई। आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।