Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Arrest Gang Involved in Fake Aadhaar Card Modifications Using Fraudulent Documents

फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड में बदलाव करने वाले धरे

चांदनी महल पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड में संशोधन करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस एक महिला सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड में बदलाव करने वाले धरे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चांदनी महल पुलिस ने फर्जी दस्तावेज की मदद से आधार कार्ड में संशोधन करने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक महिला समेत तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड, नकली पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और फर्जी दस्तावेज बनाने का सामान बरामद किया है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 19 अप्रैल को टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड में संशोधन करते हैं। इंस्पेक्टर पवन कुमार की देखरेख में तुर्कमान चौकी प्रभारी एसआई आकाश यादव की टीम ने दुकान पर छापा मार कर आशीष को दबोच लिया। इसके बाद सतीश और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए।

दूसरे के नाम पर मिला था लाइसेंस

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आधार कार्ड बनाने का लाइसेंस रेणू नाम की महिला को मिला था। इसके लिए एक स्थान भी निर्धारित थी, लेकिन रेणू ने सतीश के माध्यम से यह मशीन आशीष को दे दी। आशीष ने रेणू की रेटिना की वीडियोग्राफी कर थी, जिसका इस्तेमाल मशीन को क्रिन्यावित करने के लिए किया जाता था। पुलिस ने आधार प्रशासन को इस बारे में पत्र लिखकर जरूरी जानकारी मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें