Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Arrest Five Including Minors in Ambedkar Nagar Shooting Incident

पुरानी रंजिश में मारपीट व गोलीबारी में एक घायल, पांच पकड़े

नई दिल्ली में अंबेडकर नगर पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते गोलीबारी और मारपीट के मामले में नाबालिगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घायल कुणाल का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता अंबेडकर नगर पुलिस ने इलाके में रविवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी में नाबालिगों समेत पांच को पकड़ा है। वारदात के दौरान गोली लगने से पीड़ित कुणाल घायल हो गए थे और पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करने के बाद कार्रवाई की है। वहीं, घायल कुणाल का सफदरजंग अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पकड़े गये आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि गत रविवार रात करीब आठ बजे अंबेडकर नगर पुलिस को टी-पॉइंट, छोटी मस्जिद रोड, ए-ब्लॉक के पास गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर मदनगीर निवासी 20 वर्षीय कुणाल उर्फ पार्थम घायल मिले। पुलिस ने तत्काल कुंदन को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने मौके तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गये बालिग आरोपियों की पहचान खानपुर निवासी 23 वर्षीय अन्ना उर्फ कमल, 22 वर्षीय साहिल और मदनगीर निवासी 23 वर्षीय शुभम के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि गोलीबारी अन्ना और साहिल ने की थी और यह पूरा मामला अन्ना व कुणाल के दोस्त शेरा के बीच हुए झगड़े से शुरू हुई थी। इस विवाद के बाद कुणाल और शेरा ने मिलकर अन्ना की पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए अन्ना ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुणाल पर हमला कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें