Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPNB Reports 270 57 Crore Fraud by Gupta Power Infrastructure to RBI

पीएनबी ने कर्ज धोखाधड़ी की सूचना दी

पंजाब नेशनल बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक को 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी है। यह धोखाधड़ी ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा की गई थी। बैंक ने इस राशि का प्रावधान पहले ही कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
पीएनबी ने कर्ज धोखाधड़ी की सूचना दी

नई दिल्ली, एजेंसी। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक को दी। इस धोखाधड़ी को ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अंजाम दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी दी गयी है। यह धोखाधड़ी 270.57 करोड़ रुपये की है। इसमें कहा गया है कि यह ऋण बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।

पीएनबी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी। पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें