Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi to Transfer 22 000 Crore to 9 8 Crore Farmers Under PM-Kisan Scheme

प्रधानमंत्री मोदी 24 को पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 हजार करोड़ रुपये की 19वीं किस्त पीएम-किसान योजना के तहत भागलपुर, बिहार में किसानों के खातों में डालेंगे। इस योजना के अंतर्गत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री मोदी 24 को पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे

- बिहार के भागलपुर में एक समारोह का किया जाएगा आयोजन 22 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए जाएंगे

9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में जाएगा धन

3.46 लाख करोड़ रुपये कुल दिए जा चुके हैं इस योजना के तहत अब तक

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे।

सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अगले सप्ताह 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है। इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है।

-

किसानों के साथ बातचीत की जा रही

पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत के बारे में पूछने पर चौहान ने कहा कि सरकार कृषक समुदाय के साथ बातचीत कर रही है। आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, खेती की लागत कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें