Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi to Launch New Raigarh Railway Division and Inaugurate Key Projects in Odisha

प्रधानमंत्री कल रायगढ़ रेलवे मंडल की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में पूर्वी तटीय रेलवे के नए रायगढ़ रेलवे मंडल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, वह जम्मू रेलवे मंडल और हैदराबाद में चरलापल्ली टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on

भुवनेश्वर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ओडिशा में पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) जोन के नए रायगढ़ रेलवे मंडल की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह कई अन्य महत्वपूर्ण रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, प्रधानमंत्री मोदी नये जम्मू रेलवे मंडल और हैदराबाद में चरलापल्ली टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि 107 करोड़ रुपये की लागत वाली रायगढ़ रेलवे मंडल परियोजना में क्षेत्र के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रमुख घटक शामिल होंगे। मंडल का मुख्यालय ओडिशा के रायगढ़ में स्थित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें