Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi to Launch 18th Installment of PM-KISAN Scheme in Maharashtra

मोदी कल वाशिम से पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को वाशिम जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी। लगभग 2.5 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 01:19 AM
share Share

यवतमाल, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। वाशिम जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए 20,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘देश भर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र हिस्सा लेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक महाराष्ट्र में 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसमें कहा गया है कि 18वीं किस्त में राज्य के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी जारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें