मंत्रिपरिषद की पहली बैठक 28 अगस्त को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार 28 अगस्त को मंत्रीपरिषद की बैठक होगी। इसमें मंत्रालयों के बंटवारे के बाद रणनीति पर चर्चा होगी। अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण...
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार मंत्रीपरिषद की बैठक होने जा रही है। दिल्ली में 28 अगस्त को नई कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें मंत्रालयों के बंटवारे के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है।
यह बैठक मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद पहली महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें सरकार की प्राथमिकताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर जैसे अनुभवी नेताओं को कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।