Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi shares Economic Data on NaMo App Highlights Growth of Indian Economy and Job Creation

छोटे और मझौले उद्योगों ने 20.5 करोड़ रोजगार पैदा किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर भारतीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के बढ़ते आंकड़े साझा किए। निर्यात में भी वृद्धि दी, विदेशी निवेश में भी बढ़ोतरी हुई। ऑटोमोबाइल और हवाई यात्रा में भी वृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 09:49 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नमो ऐप पर 15-31 जुलाई के पखवाड़े के लिए अपने द्वि-साप्ताहिक भारत न्यूजलेटर के हिस्से के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों को साझा किया। इसमें उन्होंने दर्शाया कि भारत का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 5.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के बीच राज्य की सीमा पर शिनकुन ला में दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का निर्माण शुरू किया गया। रोजगार सृजन: भारतीय एमएसएमई ने चार वर्षों में 20.5 करोड़ से अधिक नौकरियां पैदा कीं, जबकि देश में 39% एमएसएमई का स्वामित्व अब महिलाओं के पास है, इसमें यह भी दर्शाया गया है। देश में 1.4 लाख मान्यता प्राप्त स्टार्टअप 15.5 लाख नौकरियां पैदा कर रहे हैं। पिछले छह वित्तीय वर्षों में भारत में रोजगार 35 प्रतिशत बढ़कर 64.33 करोड़ हो गया है। वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक 85 लाख रोजगार के अवसरों की वृद्धि देखी गई।

निर्यात में तेजी:देश का निर्यात 5.5 प्रतिशत बढ़कर 21.2 अरब डॉलर हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 30 करोड़ डॉलर का ट्रेड सरप्लस हुआ है। इस वित्तीय वर्ष में निर्यात अब 800 अरब डॉलर से अधिक होने की तैयारी में है। जून में भारत में निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्यात 16.9 प्रतिशत बढ़कर 2.82 अरब डॉलर हो गया। वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में, भारत में निर्मित एप्पल आईफोन का निर्यात 3.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। भारत का व्यापार घाटा जून में कम होकर 20.98 अरब डॉलर हो गया, जो मई में 23.78 अरब डॉलर था।

विदेशी निवेश में वृद्धि: एफडीआई जून 2024 में बढ़कर 2.14 अरब डॉलर हो गईं, जबकि जून 2023 में यह 1.14 अरब डॉलर थी। वहीं, भारतीय उद्यमों ने 2024 में विदेशी बॉन्ड से 32,619 करोड़ रुपये जुटाए। साथ ही एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 30,772 करोड़ रुपये का निवेश किया।

-करीब छह करोड़ नए आईटीआर भरे गए इसमें से 70 प्रतिशत नई कर व्यवस्था के तहत

-जून में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5.76 प्रतिशत बढ़ी

-ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री पहली तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़ी

-इसके साथ ही छमाही में पोर्शे इंडिया की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी

-बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पहली छमाही में 7098 कारों, 3614 बाइक और 2000 ईवी की बिक्री के साथ रिकॉर्ड बनाया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें