Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Promotes Sports Development at Khelo India Winter Games 2025 in Ladakh

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खेल का विकास करना प्राथमिकता: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के उद्घाटन समारोह में कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खेलों का विकास है। उन्होंने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खेल का विकास करना प्राथमिकता: मोदी

- ‘खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने दिया संदेश लेह, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता देशभर में विशेषकर जम्मू-कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में खेलों का विकास करना है।

यहां खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक संदेश में मोदी ने पूरे भारत में खेल गतिविधियों को फैलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि कैसे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने सिर्फ हमारे देश में खेल की संस्कृति को ही आगे नहीं बढ़ाया है बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को पहली प्राथमिकता देती है। जम्मू-कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्रों और लद्दाख में तीन केंद्रों से हमारे प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में आकार दे रहे हैं। उन्होंने कहा, खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 हमारी खेल उत्कृष्टता को अगले स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सुबह में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का गुरुवार को यहां प्रतिष्ठित एनडीएस स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का पहला हिस्सा 27 जनवरी तक केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख द्वारा आयोजित किया जा रहा है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर 22-25 फरवरी तक इन खेलों के दूसरे चरण की मेजबानी करेगा। खराब मौसम के कारण विमान नहीं उतरने से खेल मंत्री मनसुख मंडाविया उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके। मंत्री ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाने पर निराशा व्यक्त की लेकिन सभी हितधारकों को प्रोत्साहित किया।

-

19 टीमें ले रही हैं हिस्सा

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 की शुरुआत गुरुवार को एनडीएस परिसर और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आइस हॉकी मैचों के साथ हुई। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सेना और आईटीबीपी जैसे संस्थागत संगठनों से बनी 19 टीमें इसमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। यह दूसरी बार है जब लद्दाख शीतकालीन खेलों की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट का पांचवां चरण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें