मोदी ने की ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो डी जेनेरियो में ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रक्षा, ऊर्जा, जैव ईंधन और कृषि जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को...
रियो डी जेनेरियो, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट की तथा रक्षा, ऊर्जा, जैव ईंधन एवं कृषि जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद, रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। लुला के साथ वार्ता के बाद 'एक्स' पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘हमने दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ‘सार्थक बैठक हुई, जिस दौरान उन्होंने समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा रक्षा, कृषि, जैव ईंधन, डिजिटल प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति लुला ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उन्होंने यहां जी-20 की मेजबानी के दौरान कई चीज़ों को करने का प्रयास किया है, जो भारत में आयोजित जी-20 से प्रेरित है।
मोदी ने शिखर सम्मेलन के इतर चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट से भी मुलाकात की। मोदी ने कहा, ‘भारत और चिली के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंध मजबूत हो रहे हैं। फार्मास्यूटिकल्स, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को कैसे गहरा किया जाए, हमारी बातचीत इस पर केंद्रित थी। चिली में आयुर्वेद की लोकप्रियता को देखकर खुशी हो रही है। यह भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां संबंधों को गति मिल सकती है।
मोदी ने अलग से अर्जेटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली से भेंट की तथा द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की। यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। मोदी ने कहा कि उनकी जेवियर के साथ 'शानदार' भेंट रही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की तथा विशेष रूप से डिजिटल प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, खनिज संसाधन और रेलवे के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक गहरा और विविधतापूर्ण बनाने पर सहमति व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।