Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi Invites Public to Bid on Gifts in E-Auction for Namami Gange Initiative

मोदी ने उपहारों की नीलामी में शामिल होने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे उनके द्वारा प्राप्त उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी में भाग लें। यह नीलामी 600 से अधिक उपहारों की है और 2 अक्टूबर तक चलेगी। नीलामी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 03:46 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों का आह्वान किया कि वे उन्हें मिले विभिन्न उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में शामिल हों और बोली लगाएं। प्रधानमंत्री को मिले 600 से अधिक उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी मंगलवार को शुरू हुई। यह दो अक्तूबर तक जारी रहेगी। उन्होंने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हर साल मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं। नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। उन स्मृति चिह्नों के लिए बोली लगाएं जो आपको दिलचस्प लगते हैं। ‘नमामि गंगे गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के लिए सरकार की एक पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें