Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Inaugurates School of Ultimate Leadership India Emerging as Global Power

देश को वैश्विक दृष्टिकोण पर भारतीय मानसिकता वाले नेताओं की जरूरत: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने वैश्विक दृष्टिकोण वाले भारतीय नेताओं की आवश्यकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
देश को वैश्विक दृष्टिकोण पर भारतीय मानसिकता वाले नेताओं की जरूरत: मोदी

- प्रधानमंत्री ने स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। इस गति को बनाए रखने के लिए देश को विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे नेताओं की जरूरत है, जिनका दृष्टिकोण वैश्विक हो लेकिन मानसिकता भारतीय हो।

भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (सोल) सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय संस्थान केवल एक विकल्प नहीं हैं, बल्कि आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा, हमें ऐसे व्यक्तियों को तैयार करने की जरूरत है जो भारतीय मानसिकता के साथ अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य की समझ रखते हों। इन नेताओं को रणनीतिक निर्णय लेने, संकट प्रबंधन और भविष्य की सोच में उत्कृष्टता प्राप्त करनी चाहिए। वैश्विक बाजार में और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए, हमें ऐसे नेताओं की आवश्यकता है जो वैश्विक व्यापार की गतिशीलता को समझते हैं। यह सोल का काम है।

मोदी ने ‘वैश्विक सोच और स्थानीय परवरिश वाले विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं की वकालत करते हुए कहा कि हमें ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो हर क्षेत्र में भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को दर्शाए, चाहे वह नौकरशाही हो या कारोबार या कोई अन्य क्षेत्र। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में नेतृत्व की जरूरत है जो देश के हितों को विश्व मंच पर पेश करते हुए वैश्विक जटिलताओं और जरूरतों का हल ढूंढ सके। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। यह गति हर क्षेत्र में तेज हो रही है। इस विकास को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए हमें विश्वस्तरीय नेताओं की आवश्यकता है। सोल संस्थान इस परिवर्तन में गेम-चेंजर हो सकते हैं।

राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों का विकास जरूरी

मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों का विकास जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, जन से जगत किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करना है, तो आरंभ जन से ही शुरू होता है। हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व का विकास बहुत जरूरी है और यह समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सोल की स्थापना ‘विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है। आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा है। ऐसे में 140 करोड़ लोगों के देश में भी हर क्षेत्र में और जीवन के हर पहलू में उत्तम से उत्तम नेतृत्व की जरूरत है।

सम्‍मेलन में मुख्य भाषण भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोग्बे का हुआ। दो दिन के इस सम्‍मेलन में राजनीति, खेल, कला, मीडिया, आध्‍यात्‍म, लोकनीति, व्‍यापार और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां अपनी सफलता की गाथा साझा करेंगी।

----

भूटान के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को अपना मार्गदर्शक बताया

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को अपना बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया। प्रधानमंत्री तोबगे ने मोदी से उनका मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया है ताकि वह अपने देश की सार्वजनिक सेवा में परिवर्तन लाने में योगदान दे सकें।

सोल सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान तोबगे ने हिंदी का खुलकर इस्तेमाल किया, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं आपमें एक बड़े भाई की छवि देखता हूं, जो हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मेरी मदद करते हैं।

शेरिंग ने सोल पहल का श्रेय मोदी को देते हुए कहा कि यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें भारत के महान गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है। अपने संबोधन में भूटानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में नेतृत्व का पाठ पढ़ाने नहीं बल्कि एक छात्र के रूप में सीखने आए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक नेता वह देखता है जो दूसरे अभी तक नहीं देख पाए हैं। वह उस पर विश्वास करता है जिस पर दूसरे संदेह कर सकते हैं, और जहां दूसरे हिचकिचाते हैं वह वहां कार्रवाई करता है। उन्होंने अपना भाषण धन्यवाद, जय हिंद और पारंपरिक भूटानी अभिव्यक्ति के साथ समाप्त किया। मोदी ने अपने संबोधन में तोबगे की ओर से व्यक्त किए गए भाव के जवाब में उन्हें ‘मेरा भाई कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें