Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Embarks on 5-Day Trip to Nigeria Brazil and Guyana Ahead of G20 Summit

जी20 में सार्थक चर्चा को लेकर हूं आशान्वित : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की। वह ब्राजील में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। मोदी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

- प्रधानमंत्री नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह ब्राजील में होने वाले अगले जी-20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। मोदी ने नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले यहां जारी एक बयान में यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री पहले नाइजीरिया जाएंगे। यहां से वह ब्राजील रवाना होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ब्राजील में मैं ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। पिछले वर्ष, भारत की सफल अध्यक्षता ने जी-20 को लोगों का जी-20 बना दिया। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को इसके एजेंडे में शामिल कर दिया।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी 18-19 नवंबर को रियो डि जेनेरियो में होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है। जब किसी संगठन का कोई मुख्यालय नहीं होता है तथा उसका जिम्मा पिछले, वर्तमान एवं अगले अध्यक्ष देश पर होता है तब ये देश ट्रोइका कहलाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, इस वर्ष, ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है। मैं ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के अपने दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। मैं इस अवसर का उपयोग कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भी करूंगा।

पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 सम्मेलन को मील के पत्थर के रूप में देखा गया। इसमें 55 देशों के अफ्रीकी संघ को जी-20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने और यूक्रेन संघर्ष पर गहरे मतभेद के बावजूद नेताओं का घोषणापत्र जारी करने में भारत को कामयाबी मिली।

पहली बार नाइजीरिया और गुयाना जा रहे हैं मोदी

नाइजीरिया की अपनी यात्रा के बारे में मोदी ने कहा कि यह हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर होगा, जो लोकतंत्र और बहुलतावाद में साझा विश्वास पर आधारित है। प्रधानमंत्री नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के निमंत्रण पर 16-17 नवंबर के दौरान नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे। मोदी ने कहा, पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में हमारे घनिष्ठ साझेदार नाइजीरिया की यह मेरी पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा, मैं भारतीय समुदाय एवं नाइजीरिया के मित्रों के साथ मुलाकात को लेकर भी आशान्वित हूं, जिन्होंने हिंदी में मुझे हार्दिक स्वागत संदेश भेजे हैं। अपनी इस यात्रा के तीसरे पड़ाव में मोदी 19-20 नवंबर को गुयाना में होंगे। वह गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। यह पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी।

मोदी ने कहा, मैं गुयाना में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भेंट करूंगा। हम हर अच्छे-बुरे समय में एक साथ खड़े रहे हैं। कैरिबियाई समुदाय (कैरिकॉम) कैरिबियाई क्षेत्र में 15 सदस्य देशों का एक अंतरसरकारी संगठन है। मोदी ने ‘एक्स पर भी एक पोस्ट में तीन देशों की अपनी यात्रा का संक्षिप्त उल्लेख किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें