Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi and Spain s PM Sanchez to Inaugurate Tata Aircraft Manufacturing Unit in Vadodara

टाटा की सी-295 विमान निर्माण इकाई का कल उद्घाटन होगा

- प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज करेंगे शुभारंभ नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

- प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज करेंगे शुभारंभ नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज वडोदरा में टाटा विमान विनिर्माण इकाई का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इस इकाई में सी-295 विमान का निर्माण करेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को बताया कि यह भारत में निजी क्षेत्र की पहली ऐसी इकाई होगी, जिसमें अलग-अलग स्थान पर तैयार कलपुर्जों को जोड़कर सैन्य विमान को साकार रूप दिया जाएगा। मोदी ने अक्तूबर 2022 में इस इकाई ‘फाइनल असेंबली लाइन की आधारशिला रखी थी। समझौते के तहत इस इकाई में 40 सी-295 विमान तैयार किए जाएंगे, जबकि विमानन कंपनी एयरबस 16 विमान की सीधी आपूर्ति करेगी। पीएमओ ने मुताबिक, टाटा के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख रक्षा इकाइयां-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनैमिक्स और एमएसएमई इस परियोजना में योगदान देंगे। अपने गुजरात दौरे के दौरान मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें