Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Internship Program Over 1 25 Lakh Opportunities for Youth in India

युवाओं के लिए सवा लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर

पीएम इंटर्नशिप के तहत देशभर में 1.25 लाख से अधिक इंटर्नशिप के मौके युवाओं के लिए उपलब्ध हैं। युवा पोर्टल पर आवेदन करने वाले युवा 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 वर्ष के बीच के होते हैं। चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं के लिए सवा लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर

- पीएम इंटर्नशिप के तहत कंपनियों द्वारा युवाओं के लिए देश में उपलब्ध कराए गए सवा लाख से अधिक इंटर्नशिप के मौके नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

पीएम इंटर्नशिप के दूसरे चरण के तहत युवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देश भर की दिग्गज कंपनियों ने अपने यहां पर युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया करने के लिए आमंत्रित किया है। कंपनियों की तरफ से इंटर्नशिप पदों के लिए पहले से आवेदन किया जा चुका है। कंपनियों की तरफ से सवा लाख से अधिक पद इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। अब शैक्षिक व अन्य जरूरी योग्यता रखने वाले युवाओं 12 महीने की इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुल 25 क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, उड्डयन, कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। 36 राज्यों के 740 से अधिक जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए चयनीत होने वाले युवाओं को प्रति माह पांच हजार रुपया दिया जाएगा, जिसमें से 45 सौ रुपया केंद्र सरकार देगी। जबकि पांच सौ रुपया कंपनी सीएसआर फंड से खर्च करेगी। चयनित युवाओं को एक मुश्त छह हजार रुपये भी दिए जाएंगे। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार पीएम इंटर्नशिप के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य के हिसाब से तैयार करना चाहती है, जिससे कि वह स्वयं का रोजगार कर सकेंगे या फिर जब नौकरी पर जाए तो उनके पास बेहतर तकनीकी ज्ञान हो। सरकार का लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध करने का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें