Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPiyush Goyal Accuses Karnataka Government of Neglecting Bengaluru India s Silicon Valley

निवेशक बेंगलुरु से दूर जा रहे : गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कर्नाटक सरकार पर बेंगलुरु के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया, जिससे निवेशक राज्य छोड़ रहे हैं। गोयल ने कहा कि केंद्र तुमकुरु में औद्योगिक शहर विकसित करने में राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:37 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कर्नाटक सरकार पर ‘भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इसी की वजह से कई निवेशक राज्य से दूर जा रहे हैं। गोयल ने कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत तुमकुरु में एक औद्योगिक शहर विकसित करने में भी राज्य का समर्थन जारी रखे हुए है। कर्नाटक के वाणिज्य एवं उद्योग और बुनियादी संरचना मंत्री पाटिल ने स्टार्टअप फर्मों के लिए अमेरिकी सिलिकॉन वैली की तर्ज पर एक अलग टाउनशिप बनाने के गोयल के सुझाव पर टिप्पणी की थी। गोयल ने इसके जवाब में कहा कि वास्तव में पाटिल और उनकी कांग्रेस सरकार को भारत की प्रगति का उपहास करने के बजाय तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप को सिलिकॉन वैली बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तुमकुरु टाउनशिप को राज्य सरकार ने अधर में छोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें