Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPIB Denies Fake News on General MV Suchindra Kumar s Removal After Pahalgam Attack

सैन्य कमांडर को हटाने की खबर फर्जी : सरकार

सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार को पहलगाम हमले के बाद हटाने की खबर फर्जी है। कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा झूठे दावे किए जा रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
सैन्य कमांडर को हटाने की खबर फर्जी : सरकार

नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार को पहलगाम हमले के बाद हटाने की खबर फर्जी है। कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा सुचिन्द्र कुमार को हटाने के दावे किए जा रहे थे। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक पोस्ट किए गए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर लिखा गया, ‘कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट झूठा दावा कर रहे हैं कि पहलगाम की घटना के बाद उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है।

पीआईबी फैक्ट चेक की जांच के मुताबिक, इन पोस्ट में किए जा रहे दावे फर्जी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें