Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPhone Tapping Case Ashok Gehlot s Ex-Advisor Provides Evidence to Delhi Police

गहलोत के पूर्व ओएसडी ने दिल्ली पुलिस को पेन ड्राइव, लैपटॉप और फोन सौंपे

फोन टैपिंग मामला जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 01:00 AM
share Share

फोन टैपिंग मामला जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को अपने इस दावे के समर्थन में सबूत सौंप दिये हैं कि गहलोत ने उन्हें 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान मीडिया में प्रसारित करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई थी।

शर्मा नई दिल्ली में अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे और जांच के लिए एक पेन ड्राइव, लैपटॉप व फोन सौंपा। शेखावत की शिकायत पर दर्ज फोन टैपिंग मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह बुधवार को शर्मा से पूछताछ की थी। शर्मा ने सात पन्नों का लिखित बयान पेश किया था, जिसमें 16 जुलाई, 2020 का घटनाक्रम बताया गया है, जब उन्हें मीडिया में प्रसारित करने के लिए कथित तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री की तरफ से कॉल रिकॉर्डिंग वाली एक पेनड्राइव मिली थी।

शर्मा ने इस साल अप्रैल में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि 2020 में राजस्थान में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ‘गिराने के लिए शेखावत और कांग्रेस के नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत की एक ऑडियो क्लिप उन्हें खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें