Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPCB Seeks Clarification from ICC on Hybrid Model for Champions Trophy

खेल : क्रिकेट - हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी से सफाई मांगेगा पीसीबी

हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी से सफाई मांगेगा पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी कराची, एजेंसी। पाकिस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 06:25 PM
share Share

हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी से सफाई मांगेगा पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी

कराची, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए नहीं आएगी लेकिन ‘हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। इस बार भी ऐसी अटकलें हैं कि भारत के मैच दुबई में हो सकते हैं।

विकल्प पर नहीं हुई बात : पीसीबी को आईसीसी ने बताया है कि बीसीसीआई अगले साल फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाक का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलती हैं।

बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट के विकल्प के बारे में पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

आईसीसी को ईमेल भेजेगा : सूत्र ने कहा, पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिए सरकार के संपर्क में है।

सूत्र ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत से क्रिकेट संबंधों पर कठोर फैसला लेती है तो आईसीसी के लिए इसके कानूनी नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, व्यावसायिक साझेदारों की ओर से कानूनी नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं क्योंकि आईसीसी ने प्रसारकों और प्रायोजकों से कहा है कि सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देश टूर्नामेंटों में भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें