खेल : चैंपियंस ट्रॉफी पाक में होगी : पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएगी। लाहौर, रावलपिंडी और कराची के स्टेडियमों में मरम्मत कार्य के बावजूद,...
लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन अटकलों को खारिज किया है कि तीन स्टेडियमों में मरम्मत कार्य में विलंब के कारण 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दूसरे देश में आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होने हैं। भारत के मैच दुबई में होंगे। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी दल की मौजूदगी इसकी पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगी। उन्होंने कहा, बोर्ड ने करीब 12 अरब रुपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किए हैं। हमने स्टेडियम में चल रहे काम के बारे में पहले बयान इसलिए जारी किया क्योंकि मीडिया तथ्यों की जांच किये बिना अफवाह फैला रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।