Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPat Cummins Acknowledges Pressure on Australia in Border-Gavaskar Series

खेल : क्रिकेट - कप्तान कमिंस ने माना, टीम पर होगा दबाव

बीजीटी : किसने क्या कहा कप्तान कमिंस ने माना, टीम पर होगा दबाव

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 04:50 PM
share Share

बीजीटी : किसने क्या कहा कप्तान कमिंस ने माना, टीम पर होगा दबाव

पर्थ, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है क्योंकि दोनों दिग्गज चार की बजाय पांच टेस्ट मैच खेलेंगे। कमिंस ने पहले मैच से पूर्व गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है।

चुनौतीपूर्ण होगी सीरीज : उन्होंने कहा, अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है। भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी। लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से चुनौतीपूर्ण होती है। पांच टेस्ट की सीरीज तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी। यह ट्रॉफी जीतना शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है।

नाथन स्वाभाविक खेले : कमिंस ने यह भी कहा कि नए बल्लेबाज 25 वर्ष के नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली। कमिंस ने कहा, डेवी की जगह लेना मुश्किल है। नाथन नैसर्गिक खेल दिखाए। डेविड की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उसका खेल नहीं है। मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। दोनों क्वींसलैंड के लिए साथ में खेल चुके हैं।

भारत के हरफनमौला और आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद में साथी खिलाड़ी नीतिश रेड्डी के बारे में उन्होंने कहा, वह काफी प्रभावी है। सनराइजर्स के लिए उसने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है।

ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा : पोंटिंग

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने फिर कहा है कि आगामी सीरीज मेजबान टीम जीतेगी। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, मैं अब भी कहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत अच्छी है, लिहाजा मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम हूं। हालांकि मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को रन बनाने होंगे। पिछली बार सनी (गावस्कर) सही साबित हुआ था लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार रवि (शास्त्री) सही साबित नहीं होगा। मैं अभी भी कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा।

उन्होंने साथ ही अंदेशा जताया कि एडीलेड टेस्ट में दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी से व्यवधान की संभावना है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि उनके अभियान में और व्यवधान की संभावना है जब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से लौटेगा। रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा जो दिन-रात का मैच होगा। पर साथ ही रिकी ने माना कि न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में हार के बावजूद भारतीय टीम काफी संतुलित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें