Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPassengers from special Air India flight from Dhaka to Delhi share their experiences

बांग्लादेश पैकेज::: ढाका से दिल्ली आए यात्री बोले- आने वाले दिन चुनौती भरे होंगे

ढाका से विशेष एयर इंडिया उड़ान से दिल्ली पहुंचे यात्री ने साझा किया अपना अनुभव। उन्होंने बांग्लादेश में हालात के बारे में भी दी राय। एक अन्य यात्री ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि मीडिया में दिखाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 03:45 PM
share Share

शब्द: 398 - एयर इंडिया की विशेष उड़ान से दिल्ली पहुंचे यात्रियों ने बताए हालात

नई दिल्ली, एजेंसी

ढाका से बुधवार तड़के वाणिज्यिक उड़ान से तनवीर खान दिल्ली पहुंचे। वे सहज दिखने का भरपूर प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनके हाव-भाव बेचैनी को भी बयां कर रहे थे। बांग्लादेश में सिलहट के मूल निवासी और उत्तरी ढाका में रह रहे खान ने कहा, आने वाले दिनों में हमें नई चुनौतियों का सामना करना होगा। खान ने कहा कि सोशल मीडिया और समाचारों में इतनी सूचनाएं आ रही हैं कि समझ नहीं आ रहा कि किस पर विश्वास करें और किस पर नहीं।

एअर इंडिया ने मंगलवार सुबह ढाका के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी थी, लेकिन शाम को एक उड़ान का संचालन किया। विमान रात करीब एक बजे ढाका से यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा। खान ने कहा, बांग्लादेश में हालात शांत हैं। हमें भविष्य का तो नहीं पता, लेकिन उम्मीद है कि अच्छा ही होगा।

खान ने कहा, हम उनसे (शेख हसीना) उनके द्वारा किए कार्यों के कारण प्यार करते थे और वास्तव में बांग्लादेश में उन्होंने बहुत अच्छे काम किए। उन्होंने कहा कि नौकरियों में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर उनकी टिप्पणी से हालात बदल गए। अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों पर हमलों की खबरों के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, बारिसाल में (अल्पसंख्यक समुदाय के) मेरे कई दोस्त हैं और मैंने नहीं सुना है कि उन्हें पीटा जा रहा है या उनके घर जलाए जा रहे हैं। हम मीडिया में जो देखते हैं, उसके बारे में पूरे विश्वास से यह नहीं कह सकते कि बात सही है या गलत।

एक अन्य यात्री काजी अब्दुल्ला हकीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा, मैं बांग्लादेश से आया हूं, मुझे यहां कुछ काम है। इलाज भी कराना है और दोस्तों से भी मिलना है। हसीना के इस्तीफे के बाद के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया, स्थिति (अब) सामान्य है, यह जल्द ही ठीक हो जाएगी।

कर्नाटक लौटे 25 छात्र :

हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से लगभग 25 छात्र बुधवार को कर्नाटक में अपने गृह नगर लौट आए। पड़ोसी देश में अशांति फैलने के बाद से बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। कुछ छात्रों ने कहा कि संचार व्यवस्था ठप होने के कारण वे अपने माता-पिता से संपर्क करने में असमर्थ थे। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय दूतावास ने इन छात्रों को सुरक्षित घर लौटने में मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें