Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsParole Jumper Aman Arrested with Loaded Gun by STF in Shahdara

कारतूस व तमंचा समेत पैरोल जंपर गिरफ्तार

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गत रविवार को एसटीएफ की एक टीम इलाके में पेट्रोलिंग पर थी। इसी बीच पुलिस को आरोपी अमन के बारे में ग

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एसटीएफ ने रविवार को एक पैरोल जंपर अमन उर्फ भल्ला को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को एक कारतूस लोडेड तमंचा मिला है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गत रविवार को एसटीएफ की एक टीम इलाके में पेट्रोलिंग पर थी। इसी बीच पुलिस को आरोपी अमन के बारे में गुप्त सूचना मिली। पता चला कि वह सीएनजी पंप, ताहिरपुर के पास अपने किसी गुर्गे से मिलने आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में योजनाबद्ध तरीके से मौके पर छापा मारकर आरोपी अमन को तमंचा व लोडेड एक कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। वह भोपुरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि वह हाल ही में रोहिणी अदालत के आदेश पर पैरोल पर बाहर आया था और गत शुक्रवार को उसे आत्मसमर्पण करना था। लेकिन वह फरार हो गया। उसने बताया कि तमंचा व कारतूस उसने गाजियाबाद निवासी पम्मी से लिया था। पुलिस को पम्मी की तलाश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें