Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsParliamentary Committee to Discuss Fake News Regulation and Cryptocurrency Impact

संसदीय समिति ने फर्जी खबरों के खिलाफ एनबीडीए और एडिटर्स गिल्ड को बुलाया

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए मीडिया निकायों को बुलाया है। समिति 21 नवंबर को बैठक करेगी, जिसमें एनबीडीए और ईजीआई के विचार सुने जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसियां। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने मीडिया निकायों - न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया को ‘फर्जी खबरों (फेक न्यूज) पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति 21 नवंबर को ‘फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए तंत्र की समीक्षा विषय पर बैठक करेगी। इसमें कहा गया है कि पैनल न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) के भी विचार सुनेगा।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदगी के साथ, समिति मुद्राओं के नए रूपों के उद्भव और उनके प्रभाव की भी जांच करेगी। पैनल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उद्भव और संबंधित मुद्दों के प्रभाव को भी मुद्दा बनाया है।

इस समिति को सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार मंत्रालयों के कामकाज की जांच करने का अधिकार दिया गया है। समिति सभी प्रकार के मीडिया से संबंधित कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ ‘प्रसार भारती के कामकाज की समीक्षा भी करेगी। चूंकि हर दिन सैकड़ों लोग डिजिटल और साइबर अपराधों का शिकार होते हैं, इसलिए समिति इस संबंध में विनियमन और निगरानी पर भी गौर करेगी।

समिति ने पहले फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के तंत्र के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के उद्भव से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने का फैसला किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें