Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsParliament Committee Recommends Inclusion of New Disasters like Heatwave in Disaster Management Plans

आपदा प्रबंधन योजनाओं में लू को भी शामिल करें: संसदीय समिति

नई दिल्ली, एक स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि केंद्र अपनी आपदा प्रबंधन योजनाओं में लू जैसी नई आपदाओं को शामिल करे। समिति ने अधिसूचित आपदाओं की नियमित समीक्षा और अपडेट के लिए एक तंत्र स्थापित करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन योजनाओं में लू को भी शामिल करें: संसदीय समिति

नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की एक स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि केंद्र अपनी आपदा प्रबंधन योजनाओं में लू जैसी ‘नई और उभरती आपदाओं को शामिल करे। गृह मामलों की विभाग संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने पिछले सप्ताह राज्यसभा में पेश की गई एक रिपोर्ट में आपदाओं की आधिकारिक सूची की नियमित समीक्षा और इसे अपडेट करने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने की भी सिफारिश की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, समिति ने सिफारिश की है कि मंत्रालय अपनी आपदा प्रबंधन योजनाओं में लू आदि के कारण होने वाली नई और उभरती हुई आपदाओं को शामिल कर सकता है। यह अधिसूचित आपदाओं की सूची की आवधिक समीक्षा और इसे अपडेट के लिए एक औपचारिक तंत्र स्थापित करने की सिफारिश भी करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिनियम प्रासंगिक बना रहे और उभरते आपदा जोखिमों के प्रति विशेषज्ञों, हितधारकों और प्रभावित समुदायों के परामर्श के माध्यम से उत्तरदायी हो।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य राधा मोहन दास अग्रवाल की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय समिति ने मंत्रालय से जलवायु परिवर्तन और आपदाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक आपदा तैयारियों के लिए अध्ययन और योजना बनाने का भी आग्रह किया। इसके अलावा समिति ने क्षति को कम करने और पुनर्निर्माण में तेजी लाने के लिए अस्पतालों, स्कूलों और परिवहन प्रणालियों सहित आपदा-रोधी बुनियादी ढांचे में अधिक निवेश की सिफारिश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें