सिलीगुड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव से दहशत

सिलीगुड़ी, एजेंसी। सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 May 2021 04:40 PM
share Share

सिलीगुड़ी, एजेंसी।

सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन रिसाव होने से कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों के बीच दहशत पैदा हो गई।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय मलिक ने बताया कि सीसीयू को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले एक पाइप में रिसाव देखा गया। इससे कमरे में ऑक्सीजन भर गई। रोगियों को लगा की आग लग गई है जिससे उनके बीच दहशत फैल गई। कोविड रोगियों ने घबराहट में भागना शुरू कर दिया और अफरा-तफरी मच गई। मलिक के अनुसार, घटना के समय सीसीयू में सात रोगी थी। उन्हें सुरक्षित निकालकर दूसरे ब्लॉक में पहुंचाया गया। बाद में रिसाव को ठीक करके स्थिति सामान्य कर ली गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें