सुरक्षा परिषद के समक्ष गुहार लगाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रम की जानकारी देने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्री इशाक डार ने तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। पाकिस्तान...

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रम की जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को देने का फैसला किया है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्री इशाक डार ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। यह निर्णय पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव के बीच आया है। विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान भारत की कार्रवाइयों और बयानों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित करेगा। साथ ही सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले की भी जानकारी देगा।
बयान में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सटीक तथ्य प्रस्तुत करने के पाकिस्तान के प्रयासों का हिस्सा है। पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूत ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।