पाकिस्तान ने सशस्त्र बलों को भारत के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार दिया
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने भारतीय सैन्य हमलों के खिलाफ अपने सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई का अधिकार दिया है। पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनएससी ने इसे...

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने बुधवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों को भारतीय सैन्य हमलों में पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एनएससी के एक बयान में चेतावनी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को आत्मरक्षा में अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाब देने का अधिकार है।
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। युद्ध की कार्रवाई बताया एनएससी की बैठक में इस हमले को भारत की अकारण कार्रवाई बताया गया। कहा गया कि एनएससी स्पष्ट रूप से इसकी निंदा करती है। बयान में इसे स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध की कार्रवाई बताया। बयान में कहा गया कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है। जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया एनएससी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की बिना उकसावे वाली कार्रवाई की गंभीरता पर ध्यान देने तथा अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों के उसके घोर उल्लंघन के लिए उसे (भारत को) जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया। बयान में कहा गया कि भारतीय हमले में मस्जिदों सहित बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। खाड़ी देशों की एयरलाइन को खतरे का दावा एनएससी के बयान में दावा किया गया कि भारत के हमलों से खाड़ी देशों की एयरलाइन को भी गंभीर खतरा पैदा हुआ। इससे विमान में सवार हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। साथ ही दावा किया गया कि इसके अलावा, नीलम-झेलम पनबिजली परियोजना को भी अंतरराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर निशाना बनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।