पाकिस्तान में मंकीपॉक्स का छठा मामला सामने आया
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने मंकीपॉक्स का छठा मामला रिपोर्ट किया है। 44 वर्षीय फारूक, जो 14 सितंबर को रियाद से लौटा था, को संदिग्ध लक्षणों के चलते अलग रखा गया। जांच में मंकीपॉक्स वायरस...
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें मंकीपॉक्स के छठे मामले की तकनीकी रिपोर्ट मिली है। पंजाब प्रांत के गुजरात का निवासी 44 वर्षीय फारूक 14 सितंबर को रियाद से पाकिस्तान पहुंचा था। यह रिपोर्ट बॉर्डर हेल्थ सर्विसेज द्वारा संकलित की गई थी। स्क्रीनिंग के बाद फारूक को मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों के चलते अलग रखा गया था। जांच में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई, जबकि उसके परिवार की जांच चल रही थी। इससे पहले, कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शनिवार को मंकीपॉक्स के एक और संदिग्ध मामले की सूचना दी।
जेद्दा से पीआईए की फ्लाइट से आए एक यात्री में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण थे। यात्री को अतिरिक्त जांच और देखभाल के लिए सिंध में सरकार द्वारा संचालित आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया। इस सप्ताह की शुरुआत में, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंकीपॉक्स का पांचवा मामला सामने आया। एआरवाई न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि 33 वर्षीय पीड़ित पेशावर, खैबर पख्तूनख्वा का निवासी था। नागरिक के 7 सितंबर को सऊदी अरब से पाकिस्तान लौटने पर, खैबर टीचिंग अस्पताल ने पुष्टि की है कि उसे मंकीपॉक्स है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।