पाकिस्तान तनाव खत्म करने के लिए तैयार है: रक्षा मंत्री
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत नरम रुख अपनाता है, तो पाकिस्तान तनाव खत्म करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई शुरू नहीं...

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अगर नई दिल्ली नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान, भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान आया। एक मीडिया रिपोर्ट में आसिफ के हवाले से बताया गया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे।
लेकिन, अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे। बातचीत की संभावना को लेकर मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।