हमला हुआ तो परमाणु हथियार से जवाब देंगे : पाकिस्तानी राजदूत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने चेतावनी दी है कि यदि उनके देश पर हमला हुआ या जल प्रवाह को बाधित किया गया, तो पाकिस्तान...

मॉस्को, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के मध्य तनाव के बीच मॉस्को में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने चेतावनी दी। जमाली ने कहा कि यदि उनके देश पर हमला हुआ या महत्वपूर्ण जल प्रवाह को बाधित किया गया तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों सहित पूरी ताकत से जवाब देगा। जमाली ने रविवार को रूस की एक सरकारी समाचार एजेंसी को बताया कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है। पाकिस्तान पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार की ताकत का इस्तेमाल करेगा। जमाली ने भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि के संबंध में इस्लामाबाद की स्थिति को दोहराया, जिसे नई दिल्ली ने आतंकी हमले की वजह से निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जल प्रवाह रोकने या उसकी दिशा बदलने का कोई भी प्रयास पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई होगा। राजदूत ने हालांकि, तनाव कम करने का आग्रह किया और कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार होने के कारण खतरा उत्पन्न हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।