विदेश::::: कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को झटका
- दोस्त तुर्की ने नहीं दिया साथ इस्लामाबाद, एजेंसी। कश्मीर
- दोस्त तुर्की ने नहीं दिया साथ इस्लामाबाद, एजेंसी। कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश रचने वाले पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर हल करने की कोशिश में लगा हुआ है। पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में वह अकेला पड़ गया है। यहां तक कि उसके सबसे करीबी दोस्त तुर्की ने भी बैठक में कश्मीर का जिक्र नहीं किया।
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने इस मुद्दे पर कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने वाले एकमात्र व्यक्ति होंगे। पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे को उठा रहे तुर्की के प्रधानमंत्री रेचेप तैयप एर्दोगन ने इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका जिक्र तक नहीं किया। हक्कानी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान के लोग सालों से संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आधार पर ‘कश्मीर विवाद को हल करने की बात करते रहे हैं। अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को छोड़कर महासभा में 193 सदस्यों में से किसी ने भी कश्मीर का जिक्र नहीं किया, तो पाकिस्तान की भावना कितनी यथार्थवादी है?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।