Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Defeats West Indies by 127 Runs in First Test Sajid Khan Shines with 9 Wickets

खेल : क्रिकेट - साजिद, अबरार के कहर से पाक ने विंडीज को हराया

साजिद, अबरार के कहर से पाक ने विंडीज को हराया पहला टेस्ट -127 रन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on

साजिद, अबरार के कहर से पाक ने विंडीज को हराया पहला टेस्ट

-127 रन से तीसरे दिन ही मुकाबला जीत लिया मेजबान टीम ने

-09 विकेट लेने वाले साजिद खान ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

मुल्तान, एजेंसी। कप्तान शान मसूद (52) की अर्धशतकीय पारी के बाद साजिद खान (पांच विकेट) और अबरार अहमद (चार) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को 127 रन से हरा दिया। मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले साजिद खान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऐथनेज का पचासा बेकार गया : मेजबान टीम ने रविवार को विंडीज को दूसरी पारी में 123 के स्कोर पर समेटकर मुकाबला से जीत लिया। 251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ज्यादा देर गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम 36.3 ओवर में सिमट गई। वेस्टइंडीज के ऐलेक ऐथनेज ने सर्वाधिक (55) रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। टेविन इमलाक (14), मिकाइल लुईस (13), क्रेग ब्रैथवेट (12), केविन सिंक्लेयर (10) सस्ते में चलते बने। वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने 50 रन देकर पांच विकेट लिए। अबरार अहमद ने 27 रन देकर चार विकेट झटके। नोमान अली ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

जोमेल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : इससे पहले वेस्टइंडीज ने जोमेल वारिकन के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (32 रन, सात विकेट) के दम पर पाकिस्तान को दूसरी पारी में 157 के स्कोर पर समेट दिया। पाक ने पहली पारी में 230 जबकि वेस्टइंडीज ने 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने सुबह दूसरी पारी में तीन विकेट 109 रन के खेलना शुरू किया। लेकिन बाकी बल्लेबाज 48 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। कामरान गुलाम (27) के अलावा बल्लेबाज देर तक टिक नहीं सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें