Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Cricketers Celebrate Neutral Venue Agreement with India for Champions Trophy

खेल : चैंपियंस ट्रॉफी : गतिरोध खत्म होने से खुश पाक के पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के साथ तटस्थ स्थान पर मैच खेलने की व्यवस्था से खुश हैं। इसके तहत, पाकिस्तानी टीम भी 2027 में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के अपने मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

कराची, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के साथ गतिरोध खत्म होने के बाद खुश हैं। इसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी। बदले में पाकिस्तानी टीम भी 2027 के मौजूदा चक्र में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के अपने सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी। यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी, अगले साल भारत में होने वाले महिला विश्व कप और भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी-20 विश्व कप में लागू रहेगी। महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा, मुझे लगता है कि पीसीबी ने समझदारी दिखाई है और अलग थलग पड़ने की बजाय समाधान को चुना। इसमें पीसीबी को बीसीसीआई से ज्यादा फायदा हुआ है। पाकिस्तान लंबे समय बाद बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हमने साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप हमारे देश में खेलने नहीं आते तो हम भी भारत में खेलने नहीं जाएंगे। पूर्व कप्तान वसीम बारी ने कहा, मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि उनके खिलाड़ियों और प्रशंसकों का यहां आने पर जबर्दस्त इस्तकबाल होता। मोईन खान ने कहा, पीसीबी को एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें