Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Cricket Board Rejects ICC s Hybrid Model for Champions Trophy

खेल : चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य नहीं : पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को सूचित किया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं करेगा। भारत ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने से इनकार किया है, जिससे आईसीसी ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

कराची, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को स्पष्ट कर दिया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं करेगा। साथ ही विश्व संचालन संस्था से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है। भारत के पाकिस्तान में टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। इसके बाद कार्यक्रम संबंधित उलझन सुलझाने के लिए आईसीसी ने कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। एक सूत्र ने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य नहीं है। उसने आईसीसी को सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढा जाए। पाक बोर्ड का मानना है कि हाइब्रिड मॉडल में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा।

सूत्र ने कहा, शुरू में भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं खेल सकती थी तो पीसीबी ने इस हालत में हाइब्रिड मॉडल में खेलने की संभावना पर विचार किया था। लेकिन भविष्य में 2031 तक (भारत और बांग्लादेश में वनडे विश्व कप) भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेले जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा।

लिखित पत्र भी मांगा : एक अन्य सूत्र ने कहा, पीसीबी ने आईसीसी को यह भी सूचित करने के लिए याद दिलाया है कि क्या बीसीसीआई ने सरकार से लिखित में पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई थी। आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं।

वर्चुअल बैठक के समय की पुष्टि नहीं : उन्होंने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी के आय सृजन में बीसीसीआई और भारतीय बाजार के योगदान को स्वीकार किया है लेकिन आईसीसी को याद दिलाया कि पिछले कुछ वैश्विक टूर्नामेंट के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ अपने मैचों से राजस्व सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने अभी तक वर्चुअल बैठक के समय की पुष्टि नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें