Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPakistan Cricket Board Plans Changes for 2025 Champions Trophy Schedule Amid Security Concerns

खेल : पाक बदलाव को तैयार, यूएई में खेल सकता है भारत

चैंपियंस ट्रॉफी कराची, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने पिछले रुख से पीछे हटते

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 09:13 PM
share Share

चैंपियंस ट्रॉफी कराची, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने पिछले रुख से पीछे हटते हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम में बदलाव करने को तैयार है। भारत के मुकाबले यूएई में हो सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इसका मतलब यह है कि टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' में आयोजित किया जा सकता है। मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक माहौल और राष्ट्रीय टीम के लिए सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारत सरकार के अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देने की संभावना नहीं है।

पाकिस्तान ने पिछली बार जब 2023 में एशिया कप की मेजबानी की थी तो इसका आयोजन भी 'हाइब्रिड मॉडल' में किया गया था। इसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।

तब जय शाह होंगे आईसीसी के अध्यक्ष : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी ओर से किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अंतिम फैसला कब लेता है। जब अंतिम फैसला होने की संभावना है तब आईसीसी की अध्यक्षता भारत के जय शाह करेंगे।

कार्यक्रम घोषित करने का दबाव : इस बीच पीसीबी आईसीसी पर अगले सप्ताह तक टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दबाव डाल रहा है। वैश्विक संचालन संस्था के कुछ शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह फिर से लाहौर का दौरा करने वाले हैं। सूत्र ने कहा, पीसीबी ने आईसीसी के साथ उस संभावित कार्यक्रम पर चर्चा की है जो उन्होंने कुछ महीने पहले भेजा था। वह चाहता है कि 11 नवंबर को उसी कार्यक्रम की घोषणा की जाए।

19 फरवरी से हो सकता है आगाज : पीसीबी द्वारा प्रस्तावित अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार अगले साल एक मार्च को लाहौर में भारत और पाक के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी को शुरू होगा। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। फाइनल नौ मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा और साजों-सामान से जुड़े कारणों से भारत के सभी मैच लाहौर में ही रखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें