Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Cricket Board Confirms Champions Trophy Preparations Amidst Stadium Renovations

खेल : समय पर पूरा होगा स्टेडियमों का पुनर्निर्माण कार्य : पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम के पुनर्निर्माण में देरी की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि मुल्तान से वनडे त्रिकोणीय सीरीज को कराची और लाहौर में आयोजित किया जाएगा। गद्दाफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के पुनर्निर्माण कार्य में देरी की चर्चाओं को खारिज कर दिया। इसके लिए पीसीबी ने मुल्तान से वनडे त्रिकोणीय सीरीज को हटाकर कराची और लाहौर में कराने का फैसला किया है। त्रिकोणीय सीरीज में दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं। पीसीबी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों पर हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में सुधार कार्य समय सीमा से पहले या उसके आसपास पूरा हो जाएगा। पीसीबी ने कहा, गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में तैयारियों के अग्रिम चरण को देखते हुए पीसीबी ने आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज को इन दो स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला इन उन्नत स्टेडियमों की तैयारी और खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता में पीसीबी के विश्वास को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें