Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPakistan Confirms India Will Not Attend 2025 ICC Champions Trophy

खेल : क्रिकेट - पाकिस्तान ने पुष्टि की, भारतीय टीम नहीं आएगी

पाकिस्तान ने पुष्टि की, भारतीय टीम नहीं आएगी चैंपियंस ट्रॉफी लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 09:21 PM
share Share

पाकिस्तान ने पुष्टि की, भारतीय टीम नहीं आएगी चैंपियंस ट्रॉफी

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि भारत ने फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया है।

ई-मेल मिला : पीसीबी ने रविवार को बयान में कहा, पीसीबी को आईसीसी से ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। पीसीबी ने उस मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है।

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान अपनी नीति का खुलासा तभी करेगा जब उन्हें आईसीसी से कुछ लिखित में मिलेगा।

‘हाइब्रिड मॉडल ही विकल्प : बीसीसीआई ने पहले ही वैश्विक क्रिकेट संस्था को भारत की पड़ोसी देश की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था जिससे पीसीबी के पास ‘हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हालांकि नकवी ने यह भी कहा था कि 'हाइब्रिड मॉडल' पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं है। पिछले साल एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ा था क्योंकि भारत ने देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था जिसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें