Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Clinches ODI Series Against South Africa with 81 Runs Victory

खेल : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया

दूसरा वनडे केपटाउन, एजेंसी। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

दूसरा वनडे केपटाउन, एजेंसी। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में 81 रन से हराकर विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीत ली। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद पाकिस्तान ने एक मैच बाकी रहते दक्षिण अफ्रीका पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बाबर आजम (73), कप्तान मोहम्मद रिजवान (80) और हरफनमौला कामरान गुलाम (63) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान की टीम गुरुवार को एक गेंद रहते 329 रन पर आउट हो गई। पाक के लिए अच्छी बात बाबर का फॉर्म में लौटना भी रही। उन्होंने मई के बाद किसी भी प्रारूप में पहला अर्धशतक जड़ा। पिछले 13 महीने में वनडे में यह उनका पहला अर्धशतक है।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 248 रन पर आउट हो गई। हेनरिच क्लासेन ने 97, टोनी ने 34 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन ओवर में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए। पाकिस्तान फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। लगातार दो अच्छी जीत से उसका मनोबल बढे़गा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें