Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOwaisi Urges Indian Government to Pressure Netanyahu for Ceasefire in Palestine Conflict

नेतन्याहू को समझाए केंद्र सरकारः असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद के एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फलस्तीन मुद्दे पर केंद्र सरकार से इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर दबाव बनाने और युद्धविराम के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 04:40 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फलस्तीन के मुद्दे पर अपना रुख बरकरार रखते हुए केंद्र सरकार से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाने और युद्धविराम के लिए कोशिश करने का आग्रह किया। ओवैसी ने रविवार रात तेलंगाना के निजामाबाद में जनसभा में आरोप लगाया कि नेतन्याहू सरकार ने सात अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से 40,000 से अधिक फलस्तीनियों को मार डाला है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह बेंजामिन नेतन्याहू को समझाए।

ओवैसी ने इससे पहले, 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद, फलस्तीन के समर्थन में सदन में नारा लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था। वहीं, सत्ता पक्ष ने उनका विरोध करते हुए हंगामा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें