बच्ची से हैवानियत : सिंधिया बोले, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया कि...

शिवपुरी/ग्वालियर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर जनता में जबरदस्त आक्रोश है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया कि दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सिंधिया ने पीड़िता को ‘मेरी बेटी कहकर संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की है और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने जिला प्रशासन और शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है। मैं डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हूं। हमारे राज्य में ऐसे अपराधों के लिए कोई जगह नहीं है। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
क्या है मामला
आरोप है कि पड़ोसी युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसके चेहरे और निजी अंगों पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उसके घावों पर 28 टांके लगाए गए हैं। यह घटना 22 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची ग्वालियर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।