Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOpposition Questions Low Utilization of Nirbhaya Fund Amid Rising Crimes Against Women and Children in Delhi

संसदीय समिति की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली में अपराधों पर सवाल उठाए

नई दिल्ली में गृह मामलों से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने निर्भया कोष के कम उपयोग और महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाए। टीएमसी सांसदों ने कहा कि लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
संसदीय समिति की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली में अपराधों पर सवाल उठाए

नई दिल्ली, एजेंसी। गृह मामलों से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने कोष के कम उपयोग और राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की कथित उच्च दर को लेकर सवाल उठाए हैं। भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक गृह मंत्रालय की 2025-26 के लिए अनुदान मांगों की समीक्षा के लिए गुरुवार और शुक्रवार को बुलाई गई। एक सूत्र के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने बैठक में निर्भया कोष के कम उपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लगभग दो-तिहाई कोष का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मालूम हो कि गृह मंत्रालय निर्भया कोष का इस्तेमाल उन परियोजनाओं को लागू करने के लिए करता है, जो शहरों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाती हैं।

टीएमसी सांसदों ने यह भी कहा कि सरकार को सीमा अवसंरचना और प्रबंधन के लिए आवंटन में वृद्धि पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इसके लिए इस बजट में 5,597.25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष आवंटित 3,756.51 करोड़ रुपये से 1,840.74 करोड़ रुपये अधिक है। कांग्रेस के एक सांसद ने नई दिल्ली में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की उच्च दर और मामलों के लंबित रहने से जुड़े दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड को लेकर सवाल उठाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें