ब्यूरो::::: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर दिल्ली सरकार का पक्ष भी सुनेगी संसदीय समिति
विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हंगामा किया। उन्होंने बोर्ड के अधिकारी के प्रस्तुतीकरण का विरोध करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री...
- विपक्षी सदस्यों के लगातार एक घंटे की नारेबाजी के बाद अध्यक्ष ने आश्वासन दिया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारी के प्रस्तुतीकरण पर सख्त एतराज जताया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने विधेयक पर दिल्ली सरकार का पक्ष सुनने पर सहमति जताई।
संयुक्त संसदीय दल की बैठक शुरू होने पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, डीएमके के मोहम्मद अब्दुल्ला और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रस्तुतीकरण का विरोध किया। उनकी दलील थी कि बोर्ड के प्रशासक जो प्रस्तुति समिति के समक्ष देना चाहते हैं, उसे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंजूरी नहीं दी थी। इससे पहले सोमवार को इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ता देख समिति की कार्यवाही रोक दी गई थी। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह से इस मुद्दे पर राय मांगे जाने के बाद उनको बोर्ड के समक्ष अपने विचार रखने के लिए कहा गया था।
गैर मुस्लिम प्रशासक पर सवाल
विपक्ष ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक के रूप में एक गैर मुस्लिम की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया और तर्क दिया कि कानून इसकी अनुमति नहीं देता है। बैठक में भाजपा के एक सदस्य ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले भी इन पदों पर गैर-मुस्लिम व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। बैठक के दौरान विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के सामने आकर करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे। इसके बाद अध्यक्ष कुछ नरम पड़े और दिल्ली सरकार का पक्ष सुनने के लिए तैयार हुए। दिल्ली सरकार जल्द अपना पक्ष समिति के सामने रखेगी।
कल्याण बनर्जी बैठक में शामिल हुए
तृणमूल सदस्य कल्याण बनर्जी भी समिति की बैठक में शामिल हुए। गत दिनों उन्होंने बैठक के दौरान कांच की बोतल तोड़कर समिति के अध्यक्ष की तरफ फेंक दी थी। इसकी वजह से उन्हें एक बैठक के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसकी वजह से वह सोमवार की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। बैठक से पहले बनर्जी ने कहा कि भाजपा सदस्य अभिजीत गंगोपाध्याय ने उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।